मधवापुर(मधुबनी)। साहरघाट थाना पुलिस एवं एएलटीएफ की टीम के संयुक्त करवाई में केरवा और भौगाछी टोल से 1200 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद की गयी है। हालाकि इस दौरान तस्कर फरार हो गया। पुलिस को उक्त दोनों जगहों पर शराब होने की सूचना मिली थी।
1
जिस पर थानाध्यक्ष विजय पासवान एवं एएलटीएफ के अनुमंडल प्रभारी शेषनाथ प्रसाद के नेतृत्व में सबसे पहले भौगाछी टोल पहुंच वाहन जांच लगाया गया। जहां सामने से एक लाल रंग का अपाची बाइक आयी और पुलिस को देखते ही बाइक छोड़ तस्कर फरार हो गया। तलाशी लेने पर एक जुट के बोरा में रखे 150 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद हुआ। जिसे जब्त कर लिया।
2
उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की केरवा गांव में रामप्रवेश यादव उर्फ पहाड़ी यादव एवं मनोज यादव दोनो पार्टनर के रूप में नेपाल से शराब लाकर तस्करी करता है। जिस पर साहरघाट पुलिस व एएलटीएफ की टीम केरवा गांव पहुंचकर छापेमारी की. जहां रामप्रवेश यादव के घर के पीछे पुआल से ढंक कर जुट की 7 बोरी में रखे 1050 बोतल नेपाली देशी शराब रखा था। जिसे पुलिस ने जब्त कर ली। वही दोनो तस्कर मौके से फरार हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय पासवान ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि फरार हुए तस्करों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कर तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Follow @BjBikash