बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधुबनी के विधान परिषद सदस्य अंबिका गुलाब यादव ने अरेर के सुजीत झा को बेनीपट्टी का प्रतिनिधि मनोनीत किया है। बेनीपट्टी SDO को भेजे गए पत्र में एमएलसी ने बताया है कि 01 जून 2022 से अगले आदेश तक के लिए सुजीत झा को अनुमंडल स्तरीय प्रतिनिधि नामित कर रही हूं। अनुमंडल स्तरीय सभी बैठक (सरकारी व गैर सरकारी) में मेरे अनुपस्थिति में शामिल होने केलिए अधिकृत करती हूं।
1
वही, एमएलसी ने एसडीओ को सभी विभागों के पदाधिकारियों को अपने स्तर से सूचित किये जाने का भी आग्रह किया है। उधर, सुजीत झा के मनोनीत किये जाने की खबर पर कई लोगों ने श्री झा को बधाई दी है।
2
Follow @BjBikash