मधुबनी। वरीय शिक्षक के मौजूद होने के बाद भी कनीय शिक्षक को प्रभार का मामला अब गर्म हो चुका है। इस पर शिक्षा विभाग अब बड़ी कार्रवाई करने के मूड में आ गयी है। चूंकि, डीईओ के कई निर्देश के बाद भी कनीय शिक्षक प्रभारी बने हुए है। दरअसल, ये पूरा मामला अब गर्म हो चुका। जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में उक्त मामला मधुबनी एमपी डॉ अशोक यादव व खजौली के विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने उठाया था। जहां विभाग की काफी किरकिरी हुई। डीईओ ने अब इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है।
1
डीईओ नसीम अहमद ने बताया कि इस बार भी सभी बीईओ को सख्त आदेश दिए गए है कि हर हाल में वरीय शिक्षक को प्रभार दिलाये। अगर प्रभार लेने अथवा देने में आनाकानी होती है तो ऐसे के खिलाफ कार्रवाई केलिए संबंधित नियोजन इकाई को लिखे, ताकि ऐसे शिक्षक निलंबित हो। इस मामले में डीईओ ने अनुपालन रिपोर्ट भी मांग की है। डीईओ की माने तो अब इस आदेश का पालन नहीं कराया गया तो संबंधित बीईओ के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
2
Follow @BjBikash