बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के शाहपुर पंचायत में बुधवार की सुबह दो अलग-अलग जगहों पर अगलगी की घटना हुई। मंगलवार की देर रात शिवनगर रामपुर के संतोषी मुखिया के घर लगी आग में एक बाइक जलकर खाक हो गया। वही, भैंस झुलस गई। बताया जा रहा है कि देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण चिंगारी नीचे रखे बिछावन पर गिरा। जिसके बाद अचानक धू धूकर समान जलने लगा। पीड़ित ने किसी तरह से भैंस को बाहर निकाल दिया, लेकिन, तबतक भैंस झुलस गई थी।
1
दूसरी घटना बुधवार सुबह करीब सात बजे शाहपुर में हुई। जहां संजय मिश्रा के फुस के घर में रहस्मयी ढंग से आग लग गयी। आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ठ नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि आग में करीब दो लाख की क्षति हुई है। आग से पलंग, फर्नीचर, बिछावन, अनाज, कपड़ा समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गए। उधर, आग लगते ही इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी गयी। सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पा लिया।
2
तबतक काफी क्षति हो चुकी थी। बेनीपट्टी अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता ने बताया कि अग्निकांड के संबंध में राजस्व कर्मचारी से रिपोर्ट लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
Follow @BjBikash