घोघरडीहा। सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे  तीन नकाबपोश अपराधियों ने भारत गैस गोडाउन के तिजोरी में रखे 5 .58 लाख रुपया पिस्टल के बल पर लेकर फरार हो गए। घटना घोघरडीहा बाजार स्थित भारत गैस एजेंसी की है। घटना के बाद गैस एजेंसी के मैनेजर बगल के व्यवसायी सह भारत गैस एजेंसी के मालिक के बड़े भाई के घर पहुंचकर घटना की सारी बात बतायी। भाई के लड़के ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस स्थानीय थाना पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच हर तरह से तहकीकात की। थानाध्यक्ष ने घटना की सूचना डीएसपी फुलपरास को दिया जिसके बाद डीएसपी प्रभात कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच हर मामले की गंभीरता से तहकीकात की। इस मामले में भारत गैस एजेंसी के मैनेजर विजय कुमार झा उर्फ पप्पू झा ने घोघरडीहा थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया है। पुलिस एफआईआर की कारवाई में जुट गई है। थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने बताया कि मामले की गंभीरता से तहकीकात की जा रही है। अपराधियों का शिनाख्त किया जा रहा है। जल्द ही पकड़ा जाएगा। भारत गैस एजेंसी के मैनेजर बीते दो दिनों शनिवार, रविवार का हिसाब अपने ऑफिस में बैठकर कर रहा था।  दो दिनों का रुपये बैंक में नही जमा करने के कारण 5.58.500 रुपए बगल के ऑफिस के तिजोरी में पहले से था। इसी बीच  अचानक तीन नकाबपोश अपराधी उसके पास आए और और पिस्टल दिखाकर गाली गलौज करते हुए गल्ले में रखे लगभग दो हजार रुपये निकाल लिये, उसके बाद जिस ऑफिस में तिजोरी रहती है उस कमरा को खोलबाकर मुझसे तिजोरी खुलवाई  जिसमे रखे 5,58,500 रुपये गमछे में बांधकर ले लिये। और वहां से भाग निकला।घटना की सूचना पर फुलपरास डीएसपी प्रभात कुमार व थाना अध्यक्ष सर्वेश कुमार झा सदलबल के साथ पहुंचे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post