बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के कन्हैया बाहा पुल के समीप बेनीपट्टी-रहिका जानेवाली एसएच-52 मुख्य सड़क पर शनिवार को एक अनियंत्रित ऑटो ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों की पहचान अरेर थाना के नवटोली गांव के श्रवण राम (17) और उसी गांव के घनश्याम राय (16) के रूप में की गयी है।
1
मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार दोनों घायल अपने गांव नवटोली से किसी काम से बेनीपट्टी बाजार आ रहे थे, जहां बेनीपट्टी की ओर से आ रही एक ऑटो ने देपुरा नया टोल जानेवाली मोड़ के समीप अचानक ऑटो मोड़ दी। ऑटो घुमाने के दौरान अनियंत्रित होकर बाइक सवार को ठोकर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
2
घटना के बाद पहुंचे स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों घायलों को बेनीपट्टी पीएचसी लाया गया, जहां स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल मधुबनी के रेफर कर दिया है। उधर घायल श्रवण की स्थिति बेहद नाजुक बतायी जा रही थी। उधर घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो लेकर भाग निकलने में सफल रहा।
Follow @BjBikash