जयनगर। मधुबनी जिले के जयनगर स्थित डी. बी. कॉलेज के प्रांगण में शशि सिंह के 25 वें जन्मदिन पर 25 पौधे लगाए गए ।शशि कुमार एक मध्य वर्गीय परिवार से आते हैं वे लगातार 7 वर्षों से क्षेत्र के विकास और छात्र के विकास के लिए लगातार संघर्षरत है इस कड़ी में दिनांक 11 मई 2022 को 25 वर्ष पूर्ण हुआ ।
1
जन्मदिन पर डी. बी. कॉलेज, जयनगर के प्रांगण में पौधरोपण किया गया ।इस मुहिम की शुरुआत डी. बी. कॉलेज, जयनगर के छात्र संघ अध्यक्ष ऋषि कुमार के जन्मदिवस 10 फरवरी 2022 को किया गया था कि सभी अपने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर महाविद्यालय या कहीं अन्य सार्वजनिक जगहों पर पौधरोपण करें ताकि समाज और वातावरण काफी ज्यादा ठीक हो।
2
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक शशि सिंह राजा ने कहा कि आज मेरा 25वा जन्मदिन है हमलोग और मिथिला स्टूडेंट यूनियन के महाविद्यालय इकाई के द्वारा 25 पौधा महाविद्यालय के प्रांगण में लगाया गया ताकि हमारा पर्यावरण और समाज को स्वच्छ ऑक्सीजन मिले, ताकि, लोग स्वस्थ्य रहे।
मौके पर मौजूद छात्र संघ अध्यक्ष ऋषि कुमार, एमएसयू महाविद्यालय प्रभारी गोपाल कुमार, अमित कुमार, कृष्णा पंडित, अंकित सिंह, राम कुमार यादव, अनिल यादव, ऋषव सिंह, राजू पासवान, अप्पू ठाकुर, सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं और महाविद्यालय कर्मी मौजूद थें।
Follow @BjBikash