बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी के कार्यालय प्रकोष्ठ में होली पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था से संबंधित एक आवश्यक बैठक एसडीओ अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में आहूत की गई बैठक में उपस्थित सभी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि होली के दिन सभी पदाधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगे ।
1
उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी संवेदनशील, अति संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए उस पर विशेष नजर रखने का भी निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया। एसडीओ ने कहा कि अभी तक धारा 107 के तहत 908 लोगों के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव थानों द्वारा भेजा गया है जिसमें 136 लोगों ने बंधपत्र भरा है ।
2
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि होली के दिन डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा साथ ही संबत पूर्व के स्थानों पर ही जलाया जाएगा। सभी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे सभी अपनी आ सूचना तंत्र को सक्रिय रखेंगे और किसी भी समस्या होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा अधोहस्ताक्षरी को सूचित करेंगे । जो थानाध्यक्ष अभी तक शांति समिति की बैठक नहीं किये हैं वे दो दिनों के अंदर बैठक कर लेंगे। बैठक में बीडीओ डॉ रवि रंजन, बिस्फी बीडीओ मनोज कुमार, हरलाखी बीडीओ अरविंद कुमार सिंह, बेनीपट्टी सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता, सीओ हरलाखी सौरभ कुमार, सीओ मधवापुर राम कुमार पासवान, सीओ बिस्फी श्रीकांत सिन्हा तथा सभी थानाध्यक्ष एवं ललित कुमार ठाकुर उपस्थित थे।
Follow @BjBikash