बासोपट्टी(मधुबनी)। जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मानसिंहपट्टी गांव में एक सनकी पति ने पत्नी की हत्या कर फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि करीब दस वर्ष पहले भी पहली पत्नी को गला रेतकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद दूसरी शादी हरलाखी थाना क्षेत्र के हरिने गांव में किया लेकिन आज सुबह दूसरी पत्नी को भी गला दबाकर हत्या कर फरार हो गया है। मृतका की पहचान सोनी देवी(27) के रूप में किया गया है।
1
मृतका के दो छोटे पुत्र व एक पुत्री है जबकि, पहले शादी में एक पुत्री है। घटना को लेकर हत्यारोपित पति दिनेश सहनी के विरुद्ध लोगों का गुस्सा फूट रहा है। लोगों ने जल्द से जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी का मांग पुलिस से किया है।
2
इधर घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। इस संबंध में बासोपट्टी थाना के एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही
Follow @BjBikash