मधुबनी। महागठबंधन जिला इकाई मधुबनी का एक दिवसीय बैठक राजद जिला अध्यक्ष सह लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल के अध्यक्षता में मिल्लत टीचर ट्रेनिंग कॉलेज मधुबनी के सभागर में स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र मधुबनी से विधान परिषद उम्मीदवार मो. मेराज आलम को विजय बनाने एवं चुनाव से सम्बंधित तैयारी ,राजद के सदस्यता अभियान सहित कई बिन्दुओ पर चर्चा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राजद जिला अध्यक्ष सह लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए महागठबंधन के एमएलसी उम्मीदवार मो. मेराज आलम को विजय बनाने के लिए पार्टी सहित महागठबंधन के कार्यकर्ता लग जाये।

1

महागठबंधन के एमएलसी उम्मीदवार मो. मेराज आलम ने कहा की चुनाव जीतकर विधान परिषद में जाता हूँ तो नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को उनके हक अधिकार दिलवाने का प्रयास करूंगा। जबतक पंचायत प्रतिनिधियों को उनका हक ,अधिकार और सम्मान नही मिलेगा तबतक ग्राम स्वराज का सपना अधूरा ही रहेगा। ये प्रतिनिधि बड़ी मशक्कत करने के बाद अपने क्षेत्र से संघर्ष करने के बाद चुनाव जीतकर आते हैं, अभी वर्तमान में इन्हे मिल रहे भत्ता को बढ़ाने को लेकर संघर्ष करूँगा।

2

मधुबनी नगर विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि महागठबंधन के तरफ से पार्टी उम्मीदवार मो मेराज आलम को विजय बनाने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता पंचायत स्तर तक सक्रिय हो कर पार्टी उम्मीदवार को जिताने का काम करे। जो पार्टी विरोधी गतिविधि में पाए जाएंगे उनपर प्रदेश नजर बनाए हुए है।


इस मौके पर पूर्व विधायक  डॉ. फैयाज अहमद, सीताराम यादव, उमाकांत यादव, रामाशीष यादव, रामावतार पासवान,भाकपा माले जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण,राजद प्रदेश सचिव रामबहादुर यादव,राजद के वरिष्ठ नेता राजकुमार प्रदीप प्रभाकर, यादव,प्रधानमहासचिव फुलहसन अंसारी, किसान प्रकोष्ट के जिला 0अध्यक्ष प्रो. देवनारायण यादव, धनवीर यादव,अरुण कुमार, सिंह,विजय कुमार राय,छात्र नेता संतोष यादव,जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय,महिला जिला अध्यक्ष विणा देवी, जहाँगीर अली,रामबिलास साहु, शिक्षक नेता अरुण कुमार चौधरी, इंद्रभूषण यादव, अमरेंद्र कुमार चौरसिया,संजय कुमार यादव,अजीतनाथ यादव , उमेश राम,जयजय राम यादव,रामानंद बनैता,गुलाबकांत यादव,रामदुलार यादव, अनिल यादव,धर्मेंद्र कुमार यादव, चन्द्रशेखर झा सुमन,संजीव कुमार यादव, हरेराम राय, वीरेंद्र प्रसाद,यादव,शिवशंकर यादव,कामेश्वर यादव,ओम प्रकश यादव,झमेली राम ,अमित यादव,कुंदन यादव,सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post