बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बसैठ चौक के समीप से दिवा गश्ती के दौरान कार्रवाई करते हुए शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार की है। इसके अलावे पुलिस ने तस्करी में प्रयोग किये गए दो बाइक भी जब्त किया है। तस्कर की पहचान सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना के गंगापुर गांव के रवि कुमार और दरभंगा जिले के जाले थाना के घोघराहाचट्टी के अनिल महतो के रूप में की गयी है।
1
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएचओ को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर नेपाल से बाइक पर शराब रखकर बसैठ की ओर आ रहा है। जहां एसएचओ ने दिवा गश्ती पर निकले एसआइ शेषनाथ प्रसाद व एसआइ प्रीति भारती को छापेमारी करने का निर्देश दिया। निर्देश के आलोक में उक्त दोनों अधिकारियों के नेतृत्व में दल बल थाना पुलिस बसैठ चौक पहुंच जांच अभियान शुरू कर दी। जहां कुछ देर बाद त्रिमुहान की ओर से दो बाइक बसैठ चौक पर पहुंची। जब पुलिस टीम बाइक को रोककर तलाशी अभियान शुरू की तो 210 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुई, जो 63 लीटर हुई। शराब बरामद होते ही पुलिस टीम ने दोनों बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया और थाने लायी।
2
इस संबंध में एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद ने बताया कि दोनों तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।
Follow @BjBikash