बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल मुख्यालय के 6 केंद्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में आयोजित हो रही इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में शुरु हुई। श्री लीलाधर उच्च विद्यालय, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, डा. नीलांबर चौधरी इंटर महाविद्यालय, एसएस ज्ञान भारती, मध्य विद्यालय बेनीपट्टी और सुरसरि चंद्रमुखी महिला महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां इन केंद्रो पर पहले दिन पहली पाली में विज्ञान संकाय के गणित और दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा हुई। वहीं केंद्र के आस-पास बांस बैरकेंटिंग की व्यवस्था की गयी थी। प्रशासन द्वारा निर्घारित समय पर छात्राओं के आने के लिये केंद्रों के मुख्य द्वार खोल दिये गये। अन्य वर्षों की अपेक्षा इस बार कड़ी निगरानी व और चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था व कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुपालन के बीच परीक्षा ली गयी। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियो कैमरा से पूरी परीक्षा अवधि तक तैनात कर्मियों के द्वारा निगरानी की जाती रही। सुरक्षा व्यवस्था ऐसी थी कि परिंदा भी पर न मार सके। बता दें कि परीक्षाथार्थियों को अपने कक्ष तक पहुंचने से पहले सघन जांच से गुजरनी पड़ी। जांच केंद्रों पर प्रतिनियुक्त महिला अधिकारियों द्वारा छात्राओं की सघन तलाशी ली गयी और तलाशी के दौरान कदाचार न करने की बार-बार हिदायतें दी जा रही थी। हर जांच केंद्रों पर महिला पुलिस बल के साथ अन्य महिला कर्मियों दंडाधिकारियों व अधिकारियों की तैनाती की गयी थी। करीब 9 बजे सुबह से ही केंद्रों पर परीक्षार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हुआ, जो परीक्षा प्रारंभ होने तक चलती रही। परियोजना बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय को मॉडल केंद्र बनाया गया था। इस दौरान प्रशासन की सघन गश्ती लगातार जारी रही और परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में जूटे अभिभावकों को केंद्रों से दूर रहने के लिये निर्देश जारी किये जाते रहे। परीक्षा केंद्रों के आस पास निषेधाज्ञा लगायी गयी थी। इस बीच एसडीएम अशोक कुमार मंडल, एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, बेनीपट्टी बीडीओ डॉ. रविरंजन सहित अन्य अधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। जहां निरीक्षण के दौरान एससी महिला कॉलेज स्थित पहली पाली के परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी को निष्काषित कर दिया गया। बताया कि एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान उसे कदाचार में लिप्त पाया गया था। कुल मिलाकर बेनीपट्टी के सभी 6 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन शांतिपूर्ण व कदारचारमुक्त परीक्षा संपन्न करायी गयी। कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन कराये जाने के निर्देश को गंभीरतापूर्वक लेते हुये एसडीएम व एसडीपीओ के अलावे सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी व सहकर्मी दिन भर मुस्तैद रहे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post