नई बाइक की खरीददारी की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए बेनीपट्टी स्थित श्री बालाजी हीरो बाइक एजेंसी ने मेगा फाइनेंस महोत्सव के साथ बेहतर मौक़ा लाया है।
1
इस मेगा फाइनेंस महोत्सव में ग्राहकों को केवल आधार कार्ड पर भी फाइनेंस उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें ग्राहक हीरो की कोई भी मॉडल की गाड़ी खरीद सकते हैं, वो भी बिलकुल काम डाउन पेमेंट, कम किश्तों व कम कागजी कार्रवाई के साथ।
ग्राहक इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए श्री बालाजी हीरो, डाक बंगला चौक, मेन रोड, बेनीपट्टी एजेंसी पर जाकर भी संपर्क कर सकते हैं साथ ही जो ग्राहक घर बैठे ऑफर के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं वह एजेंसी के नंबर 7643835990 7903571634 6207048681 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
2
इस बाबत श्री बालाजी हीरो बाइक एजेंसी के प्रबंधक सौरभ सिंघानिया ने बताया कि हमारे ग्राहकों के लिए कंपनी द्वारा हाल में ही ग्लैमर फाइनेंस कार्निवल लाया गया था जिसमें ग्राहकों ने जमकर बाइक की खरीददारी की, इस दौरान अन्य बाइक पर फाइनेंस को लेकर भी ग्राहकों की रूचि देखने के लिए मिली जिसके बाद एंजेसी ने ग्राहकों के लिए मेगा फाइनेंस महोत्सव का अवसर दिया है। यह करीब एक सप्ताह से चल रहा है जो कि कुछ दिन और चलने वाला है।
मेगा फाइनेंस महोत्सव का मुख्य ऑफर
हीरो ग्लैमर रु.14399* के डाउन पेमेंट पर।
हीरो स्प्लेंडर प्लस रु.13599* के डाउन पेमेंट पर।
हीरो पैशन प्रो रु.13499* के डाउन पेमेंट पर।
हीरो सुपर स्प्लेंडर रु.14999* के डाउन पेमेंट पर।
हीरो HF डीलक्स रु.12899* के डाउन पेमेंट पर।
कैश एवं फाइनेंस पर गाड़ी लेने की चाहत रखने वाले ग्राहक 7643835990 7903571634 6207048681 पर संपर्क कर सकते हैं।
Follow @BjBikash