मधवापुर(मधुबनी)। मधवापुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जानकीनगर में जांच कर दो बाइक सवार को नेपाली देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों युवक के पास से 70 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त की है। पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में नेपाल के धनुषा जिले के बरदाहा के मुकेश राय व सीतामढ़ी जिले चरौत के खोरिया गांव निवासी ललन राय को गिरफ्तार कर दोनों बाइक जब्त कर ली है।
1
मिली जानकारी के अनुसार मधवापुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार पाल को जानकीनगर रास्ते से शराब तस्करी की सूचना मिली। सूचना के सत्यापन के लिए सड़क पर वाहन जांच शुरू कर दी। इसी दौरान दो अलग अलग बाइक पर सवार होकर तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। एक बाइक से 60 व दूसरे बाइक से 10 बोतल शराब जब्त हुआ। मुकेश राय के खिलाफ मधवापुर में एक और शराब कांड दर्ज है। मधवापुर एसएचओ राजकुमार मंडल ने बताया कि तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
2
Follow @BjBikash