उन्होंने कहा कि सूचना देनेवाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी. मुखिया श्री पासवान ने कहा कि आज के परिवेश में शराब और गंदगी किसी भी समाज के लिये अभिशाप से कम नही है. हमें इस बदलाव की ओर बढ़ना चाहिये और इस कार्य में सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित होगा. जब तक इस अभिशाप से मुक्त नही होंगे तब तक विकास का कोई मायने नही रहेगा. ग्रामसभा में आवास, सात निश्चय, मनरेगा,15 वीं वित्त आयोग, षष्ठम राज्य वित्त आयोग, पारिवारिक लाभ, कन्या विवाह, कबीर अंत्येष्ठि, खाद्य सुरक्षा व सामाजिक सुरक्षा कोषांग के लंबित मामले सहित दर्जनों योजनाओं पर अंतिम सहमति बनायी गयी. साथ ही जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पुराने जीर्ण शीर्ण पड़े कुओं का जीर्णोद्धार कराने, अधिक से अधिक पौधारोपण कराने, ससमय स्वास्थ्य उपकेंद्र का नियमित संचालन सुनिश्चित कराने, पंचायतों के सभी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का वातावरण बनाये रखने, शमशान में मिट्टीकरण, तालाब घाट का निर्माण, सड़क निर्माण, कूड़ेदान की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, नाला निर्माण, सड़क मरम्मति, सामुदायिक भवन की मरम्मति व निर्माण व सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने सहित दर्जनों प्रस्तावित योजनाओं पर व्यापक चर्चा परिचर्चा करने के बाद सहमति दी गयी.
2
इस दौरान अन्य मुखियों ने कहा कि पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिये ग्राम पंचायत तत्पर रहेग और समाज के विकास के लिये निरंतर प्रयास जारी रखेगा. मौके पर शाहपुर पंचायत की मुखिया मंजू देवी, परकौली पंचायत की मुखिया मीनू देवी, सलहा के मुखिया, समदा पंचायत के मुखिया कमलदेव पासवान व परसौना पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव दीप कुमार दीपक, राम नारायण ठाकुर,समदा के उप मुखिया मनीष कुमार यादव सभी वार्ड सदस्य व बड़ी संख्या में आमजन भी मौजूद थे।
Follow @BjBikash