खजौली(मधुबनी)। खजौली थाना क्षेत्र के सुक्की साइफन पुल पर सोमवार की देर शाम एक व्यक्ति की जान अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हो गयी है। मृतक की पहचान दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना के डोरवार गांव के सुनील कुमार महतो (39) के रूप में हुई है।
1
मिली जानकारी के अनुसार मृतक खजौली के थलही कुसमार गांव अपने पुत्री के पास जा रहा था। जहां अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया। सूचना पाकर एसएचओ अजित प्रसाद सिंह, एसआई इंद्रदेव सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया।
2
Follow @BjBikash