बेनीपट्टी(मधुबनी)। मुख्यालय के कटैया रोड में संचालित डा. एनसी कॉलेज परिसर में पूर्व विधान पार्षद स्व. डा. नीलांबर चौधरी की 88 वीं जयंती सोमवार को धूमधाम से मनायी गयी। जयंती समारोह का उदघाटन सूबे के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री डा. रामप्रीत पासवान, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के प्रति कुलपति डा. सिद्धार्थ शंकर सिंह, कुल सचिव डॉ. शिवा रंजन चतुर्वेदी, पूर्व विधानपार्षद डा. दिलीप कुमार चौधरी व पूर्व विधायक रामाशीष यादव सहित उपस्थित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
1
इससे पूर्व सभी आगत अतिथियों ने स्व. डा. चौधरी के प्रतिमा और तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की छात्रा शिवानी कुमारीं द्वय के द्वारा गोसाऊनिक गीत और नृत्य प्रस्तुति से किया गया। भगवती के रूप में ज्योत्स्ना कुमारीं ने बखूबी अपनी भूमिका का निर्वहन किया। सुंदरतम प्रस्तुति से प्रभावित होकर मंत्री श्री पासवान, विधायक श्री झा, महाविद्यालय के प्राचार्य श्री झा द्वारा पुरस्कृत किया गया। पूर्व विधान पार्षद, कॉलेज के प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों और कर्मियों द्वारा सभी आगत अतिथियों को पाग दोपटा, माला, मिथिला पेंटिंग्स और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद बेनीपट्टी में दोबारा निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रखंड प्रमुख सोनी देवी, उपप्रमुख अशोक कुमार चौधरी, एक शिक्षाविद और इंटर की परीक्षा में बिहार में 7 वां स्थान प्राप्त कर चुकीं इस महाविद्यालय की एक छात्र को मंत्री सहित सभी आगत अतिथियों ने पाग, दोपट्टा, शाल, और माल्यार्पण कर सम्मानित किया और गीता पुस्तक व मोमेंटो भेंट किया।
2
इस दौरान मंत्री डा. पासवान ने कहा कि स्व. डा. नीलांबर बाबू महान शिक्षाविद थे। उन्होंने मिथिलांचल के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा को विकसित करने के लिये कई अहम कार्य किये। उनके सौजन्य से कई महाविद्यालय, उच्च विद्यालय सहित अन्य शिक्षण संस्थानों की स्थापना कराया गया। वे अपनी विलक्षण प्रतिभा के बल पर मिथिला का मान बढ़ाने का काम किया। सभी को उनके बताये गये रास्ते पर चलकर विकास की ओर बढ़ना चाहिये। उन्होंने यह भी कहा कि नीलांबर बाबू ने शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का प्रयास किया , लेकिन दिलीप बाबू ने आगे बढ़ाने का काम किया। हमलोग मैथिली बोलते हैं लेकिन मैथिली में आवेदन नही लिखते हैं। मैथिली भाषा का भी व्यापक प्रचार प्रसार करने की जरूरत है। अपने पूर्वजों की जयंती व इतिहास को याद रखना चाहिये। नीलांबर बाबू मिथिला के विकास का निरंतर प्रयास करते रहे। जब तक शिक्षा और मैथिली का प्रचार प्रसार नही करेंगे तब तक सही मायनों में उनकी जयंती नही मानी जायेगी। मातृभाषा के विकास के लिये पहल करनी चाहिये। हम उनके कृति को कभी नही भूल सकेंगे। वहीं प्रति कुलपति डा. सिद्धार्थ ने कहा कि स्व. चौधरी का शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वह मिथिला के विभूति थे। वर्ष 76 से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का मौका मिला। वही बेनीपट्टी विधायक विनोद नारायण झा, पूर्व विधायक रामाशीष यादव और पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव ने कहा कि पूर्व विधान पार्षद स्व. चौधरी ने अपनी विलक्षण प्रतिभा के बल पर राज्य के उच्च सदन की सदस्यता प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देकर मिथिलांचल की गरिमा बढ़ाने का काम किया। श्री यादव ने इस दौरान डॉ चौधरी से बेनीपट्टी में एक इंजीनियरिंग कॉलेज खुलवाने की मांग मंच के माध्यम से की। जबकि आयोजनकर्ता सह पूर्व विधान पार्षद डा. दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि मिथिलांचल पावण धरती है। यहां आनेवाले सभी लोग निरंतर प्रगति प्राप्त करने में सफलता हासिल किये हैं। पूर्व विधान पार्षद व अपने पिताजी के सपनों को पूरा करने के लिये हम सदैव कृतसंकल्पि हैं, उनका पदचिन्ह ही हमारी विरासत है। उपप्रमुख अशोक कुमार चौधरी सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि पूर्व विधान पार्षद स्व. चौधरी ने समाज में बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने का शानदार काम किया। जिसके फलस्वरुप इनके योगदान से संचालित कई महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं देश के कोने कोने में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। समारोह में काॅलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. भवानंद झा ने मैथिली में लिखित सम्मान पत्र पढ़कर अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक विनोद नारायण झा ने की। वहीं बेनीपट्टी डा. एनसी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राम नारायण झा, एससीएम महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो. कमलेश्वर ठाकुर, प्रो. ब्रह्माकुमार झा, शैलेंद्र झा, प्रो. आकिल, विनोद झा, विनय झा, मोहित चौधरी, संतोष कुमार चौधरी, प्रो. केसी पाठक, प्रो. महानंद झा, प्रो. मुनेश्वर झा, मो. आकिल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण सिंह, विनोद झा, विनय झा, जगदीश कुमार, मृगेन्द्र कुमार मृणाल व प्रो. शिवकुमार सहित अन्य ने भी अपना विचार व्यक्त करते उनके व्यक्तित्व व कृतत्व पर व्यापक प्रकाश डाला।
Follow @BjBikash