बेनीपट्टी(मधुबनी)। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेनीपट्टी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात को उपहार दिया गया। जहां लड़की के जन्म पर वैसे बच्चों को कपड़ा, कंबल व एक-एक आम का पौधा दिया गया।
1
कार्यक्रम के दौरान हर कर्मियों ने बच्ची के अभिभावक को बधाई दी। कर्मियों ने कहा कि आज के युग में बेटा-बेटी का फर्क मिट रहा है। जो समाज के लिए बेहतर है। आज हर काम लड़की कर सकती है। हर क्षेत्र में आज लड़कियां डंका बजा रही है। वैसे, भी हमारे देश में बच्चियों को देवी स्वरूप माना जाता है।
2
मौके पर पीएचसी के शिशु वार्ड में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने इस अवसर पर अपने विचार प्रकट कर अभिभावक को बधाई देकर उपहार प्रदान किया।
Follow @BjBikash