बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के विभिन्न पंचायत के लंबित करीब तीन हजार कन्या विवाह योजना के आवेदन की समीक्षा शुरू कर दी गयी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन खुद उपस्थित होकर विकास मित्र व अन्य कर्मियों को तैनात कर आवेदन की समीक्षा कर रहे है। सभी आवेदन को पंचायतवार अलग कर जांच कराई जा रही है। इस दौरान कर्मी आवेदन के सभी कागजातों का अवलोकन कर रहे है।

1

बीडीओ डॉ रंजन ने बताया कि सभी आवेदन की जांच कर सामाजिक सुरक्षा के पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा। ताकि, सभी आवेदक के बैंक खाता में समय पर योजना की राशि जमा हो सके। बीडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के सभी लंबित आवेदन की समीक्षा कर अपलोड की जाएगी। शीघ्र कार्य कर लेना है। बताया जा रहा है कि बेनीपट्टी में वर्षों से सीएम कन्या विवाह योजना के सिर्फ आवेदन जमा होते रहा है। भुगतान वर्षो से लटका हुआ था। ऐसे में बीडीओ के इस रुख से लोगों में काफी खुशी है। मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गौतम आनंद, पंचायत सचिव आनंद मोहन चौधरी, मनोज कुमार, विकास मित्र रामवृक्ष राम आदि थे।

2


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post