बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी ब्लॉक स्थित कृषि साख सहयोग समिति के कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार भारती के अध्यक्षता में पैक्स अध्यक्षों की अहम बैठक आहूत की गई। बैठक में चल रहे धान अधिप्राप्ति, ओटीएस व विभागीय अन्य कार्यों की समीक्षा की गई। जहां डीसीओ भारती ने सभी पैक्स अध्यक्ष से धान अधिप्राप्ति की अधतन जानकारी लेकर कहा कि, सभी पैक्स अध्यक्ष हर हाल में 15 फरवरी तक धान अधिप्राप्ति करें। इसमें कोताही नहीं बरते। अगर कोई दिक्कतें आती है तो समन्वय स्थापित कर परेशानी को दूर कर ले। इस दौरान डीसीओ ने बेनीपट्टी के हर पंचायत पैक्स के द्वारा अबतक किये जा चुके धान खरीद की रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि पैक्स अध्यक्ष किसानों से समय पर धान अधिप्राप्ति कर ले, ताकि, किसानों को भी अधिक दिनों तक नकदी की समस्या न हो, और विभागीय कार्य भी न लंबित रहे। 

1

सूत्रों की माने तो बैठक में कई पैक्स अध्यक्षों ने धान अधिप्राप्ति में आ रही कठिनाइयों की जानकारी दी। बैठक के उपरांत डीसीओ भारती ने बताया कि बेनीपट्टी में अबतक धान अधिप्राप्ति संतोषप्रद है। इसमें तेजी लाने को भी निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के द्वारा एकमुश्त ऋण माफी योजना चल रहा है। इसको लेकर जानकारी दी गयी है और शाखा प्रबंधक व पैक्स अध्यक्ष को वसूली के लिए कहा गया है।

2

बैठक में एआर अमित कुमार, बीसीओ संजीत कुमार, रामानंद झा, योगीनाथ मिश्र, अशोक झा, दिलीप कुमार, वरुण यादव, दुर्गानंद झा, प्रभु नारायण मिश्र, सुनील कुमार, बीसीओ मनोज कुमार गुप्ता, ब्रजकुमार चौधरी, विवेक कुमार राय, कुणाल कुमार झा, राघव पांडेय, आलोक सिंह, संजीव कुमार आदि पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here






ई-मेल टाइप कर डेली न्यूज़ अपडेट पाएं

BNN के साथ विज्ञापन के लिए Click Here

Previous Post Next Post