मधुबनी। जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2021/22 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति के सफल कार्यान्वयन हेतु अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई।
1
इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिले के अलग अलग प्रखंडों में चल रहे धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया की समीक्षा की गई। उन्होंने अपेक्षाकृत असंतोषजनक परिणाम हासिल करने वाले प्रखंडों के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को कड़े निर्देश जारी करते हुए अपने प्रयास को तेज करने को कहा। उन्होंने बैठक में उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी को धान अधिप्राप्ति के लिए निर्धारित शेष बचे हुए समय में प्रयास तेज करने के निर्देश दिए।
2
उक्त बैठक में डीडीसी विशाल राज, जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार भारती सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे।
Follow @BjBikash