बेनीपट्टी(मधुबनी)। इंदिरा आवास योजना की राशि उठाव कर चुके लाभुकों के लिए खबर। बेनीपट्टी प्रखंड प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव के संपन्न होने के साथ ही विकास योजनाओं में तेजी लाने के लिए पहल शुरू कर चुकी है।
1
बुधवार को बीडीओ डॉ रवि रंजन ने कार्यालय प्रकोष्ठ में कर्मियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश जारी किए है। बैठक में पेंशन स्कीम, आवास योजना सहित कई विकास के योजनाओं पर हालिया स्थिति की जानकारी ली। बीडीओ ने इस दौरान आवास योजना के वास्तविकता स्थिति के संदर्भ में भी जानकारी ली।
2
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड प्रशासन जल्द ही ऐसे लाभुकों पर नीलाम पत्र दायर करेगी, जो आवास योजना की राशि का उठाव कर आवास निर्माण नहीं कराये है। बताया जा रहा है कि इस मुद्दे पर बीडीओ काफी सख्त है। माना जा रहा है कि जल्द ही आवास योजना की पंचायत स्तर पर जांच कराई जाएगी। जिसके बाद नोटिस कर नीलाम पत्र दायर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
Follow @BjBikash