बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के लोहा चौक के समीप एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी बासोपट्टी थाना के पतौना गांव का मधुकांत शर्मा का पुत्र हरिमोहन शर्मा बताया गया है। पुलिस ने उसके पास से 147 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की है। वही, एक बाइक भी जब्त की गई है।
अरेर एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि युवक चोरी के बाइक से शराब की तस्करी कर रहा था। जब्त होने पर बाइक की छानबीन की गई तो बाइक चोरी की निकली है। एसएचओ ने बताया कि उक्त कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash