बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ दुर्गा मंदिर के समीप बीती रात चोरों ने एक घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घर से करीब दो लाख मूल्य के जेवरात व घर के पेटी में रखा 20 हजार नकद की चोरी की। बताया जा रहा है कि बसैठ के तपेश्वर साह के घर के सदस्य भोजन कर सोने के लिए चले गए।
1
करीब 11 बजे के बाद चोर मुख्य द्वार का ताला तोड़कर आंगन में प्रवेश कर गया। घर में प्रवेश कर घर का आलमारी व पेटी बक्सा तोड़कर पूरे घर में कपड़ा बिखड़ कर सिर्फ नकदी व जेवरात की चोरी की। उधर, बसैठ में चोरी की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर छानबीन शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चोरी कांड में संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है।
2
Follow @BjBikash