बेनीपट्टी(मधुबनी)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो चुकी है। असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। इसी बीच जानकारी मिली है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर पूरे अनुमंडल प्रक्षेत्र में कुल 4633 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की गई है। वही, 2000 लोगों से बांड भराया गया है ओर 228 लोगों के खिलाफ वारंट निर्गत किये गए है।
1
आरओ सह एसडीओ अशोक कुमार मंडल ने बताया कि चुनाव को हर हाल में शांतिपूर्ण कराया जाएगा। श्री मंडल ने बताया कि चुनाव को लेकर बेनीपट्टी में 255, अरेर में 605, हरलाखी में 910, खिरहर में 448, साहरघाट में 539, मधवापुर में 845, बिस्फी में 485, पतौना में 418 व औंसी में 128 लोगों पर 107 की कार्रवाई हुई है। एसडीओ ने बताया कि चुनाव को लेकर हर स्तर पर तैयारियों का लगतार समीक्षा की जा रही है।
2
Follow @BjBikash