बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल के साहरघाट थाना परिसर में रविवार को मजिस्ट्रेट सह अंचलाधिकारी रामकुमार पासवान के उपस्थिति में जब्त शराब का विनष्टिकरण किया गया। शराब विनष्ट करने के लिए परिसर के एक कोने में गढ्ढा की खुदाई कर जब्त बोतल को जमींदोज कर दिया गया।
1
एसएचओ रामचंद्र चौपाल ने बताया कि थाना में छह कांड के जब्त 1207 लीटर देसी शराब को विनष्ट करने का आदेश वरीय अधिकारी से मिला हुआ था। जहां मजिस्ट्रेट के उपस्थिति में कांडवार शराब के बोतलों की गिनती कर जमींदोज कर दिया गया। मौके पर थाना के कई पुलिसकर्मी व चौकीदार मौजूद थे।
2
Follow @BjBikash