बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर थाना क्षेत्र के बासुकी चौक के निकट गैस सिलेंडर से लदे ट्रक के ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी। महिला की पहचान बासुकी गांव के चन्दर मंडल की पत्नी अमेरिका देवी के रूप में की गई है।
उधर, सड़क दुर्घटना में महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने रात भर बासुकी के समीप मुख्य पथ को जाम कर दिया। उधर, सूचना मिलते ही एसएचओ गया सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर लोगों को समझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन लोग टस से मस नहीं हुए। जिसके बाद मधवापुर के सीओ रामकुमार पासवान भी पहुँचे। लेकिन लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा।
बुधवार की अलसुबह बीडीओ राजेश कुमार मौके पर पहुँच कर सार्थक वार्ता कर हर संभव सरकारी राहत प्रदान किये जाने का आश्वासन देकर जाम को खत्म कराया। वहीं, पुलिस ने रात में ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मेडिकल टेस्ट कराया। जहां चालक के नशे में होने की पुष्टि की गई। पुलिस ने ट्रक चालक मोतिहारी जिले के मधुबन गांव के ज्ञानचंद्र भगत के पुत्र सीताराम भगत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मधवापुर एसएचओ गया सिंह ने बताया कि मामले में कांड अंकित कर लिया गया है। महिला के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash