बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के बसैठ पंचायत से ग्राम कचहरी के सरपंच पद के लिए बासुकी नाथ झा ने बुधवार को नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है। श्री झा के साथ समर्थकों की काफी भीड़ थी। जो बाईपास सड़क किनारे नामांकन तक जमे हुई थी।
1
नामांकन स्थल से निकलते ही समर्थकों ने बासुकीनाथ झा को फूल मालाओं से लाद कर नारेबाजी की। बासुकीनाथ झा ने कहा कि सरपंच का पद काफी अहम है। समाज मे शांति व्यवस्था कायम रखना और पीड़ितों को सुन कर न्याय करना काम है।
2
अगर उन्हें पंचायत के जनता का आशीर्वाद प्राप्त होता है तो वे समाज में शांति व्यवस्था और हर पीड़ित व्यक्ति को इंसाफ दिलाने के लिए काम करेंगे।
Follow @BjBikash