बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के महमदपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी नीलम सिंह ने बुधवार को समर्थकों के साथ महमदपुर से पैदल मार्च करते हुए बेनीपट्टी ब्लॉक पहुँची। जहां उन्होंने मुखिया पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है। नामांकन के बाद समर्थकों ने प्रत्याशी श्रीमती सिंह को फूल मालाओं से स्वागत कर जमकर नारेबाजी की।
1
बता दे कि नीलम सिंह महमदपुर कांड के आरोपी संतोष सिंह उर्फ कौशिक सिंह की पत्नी है। गत पंचायत चुनाव में भी उन्होंने मुखिया पद के लिए नामांकन किया था।
2
नीलम सिंह ने बताया कि उनको अगर जनता का समर्थन रूपी वोट मिला तो वे पंचायत का चंहुमुखी विकास कर पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने में कोई कोर कसर नहीं रहने देगी। उन्होंने कहा कि उनके पंचायत का कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा है।
Follow @BjBikash