बेनीपट्टी(मधुबनी)। स्थानीय थाना के बेहटा पंचायत के बेहटा पश्चिम टोले में बिजली का हाई टेंशन तार टूटकर शरीर पर गिरने से हुए स्पर्शाघात से एक बच्ची की मौत हो गयी। मृतका की पहचान बेहटा पश्चिम टोले के मो. निसारुल की पुत्री रुबाना खातून (16) के रूप में हुई है. घटना गुरुवार को दिन के 1 से 2 बजे के बीच की बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतका गुरुवार को मवेशी के लिए घास लाने गांव के बघार में गयी थी।
1
बघार स्थित एक खेत के मेड़ पर जहां घास काट रही थी, उक्त स्थल के समीप मेड़ के ऊपर से गुजरे बिजली के एचटी का करेंटयुक्त तार मृतका के शरीर पर टूटकर गिर पड़ा। उसके गले में बिजली का करेंटयुक्त तार लिपट गया और वह गिरकर तड़पने और चिल्लाने लगी। शरीर बुरी तरह झुलस गया।
2
जब तक अगल-बगल रहे स्थानीय लोग बांस लेकर शरीर में लिपटे बिजली के तार को अलग करने के लिये दौड़कर पहुंचकर बांस से तार को अलग कर पाते तब तक मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतका के परिजनों से चीत्कार मच गया। विलाप से आस-पास में शोक का माहौल व्याप्त हो गया। इधर, पुलिस मामले की जांच व पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए मौके पर पहुँच चुकी है।
Follow @BjBikash