बेनीपट्टी(मधुबनी)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उम्मीदवारी देने के लिए बेनीपट्टी में एनआर लेने के लिए संभावित उम्मीदवारों की भीड़ जुट गई है। सोमवार से ब्लॉक में वार्ड सदस्य व वार्ड पंच के उम्मीदवारी के लिए एनआर मिलना शुरू हो गया है। एनआर के लिए दो अलग अलग काउंटर बनाये गए है। जहां सुबह से ही भीड़ लगी हुई है। भीड़ के कंट्रोल के लिए बीडीओ सह आरओ डॉ रवि रंजन ने सभी काउंटर को बांस बेरिकेडिंग कराई है। बावजूद, भीड़ अनियंत्रित हो रही है। बताया जा रहा है कि एनआर के लिए उम्मीदवारों के साथ साथ अन्य परिजन भी पहुँच रहे है। फलस्वरूप, भीड़ अधिक हो रही है।
1
लोगों ने बताया कि लोगों के भीड़ के साथ साथ परिसर में बाइक खड़ा किये जाने के कारण स्थिति खराब हो रही है। परिसर में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं मिल रहा है। वहीं, दूसरी ओर पंचायत समिति सदस्य, ग्राम कचहरी के सरपंच व मुखिया के उम्मीदवारी के लिए एनआर कटाने के लिए भी भीड़ जुट रही है।
2
इधर, आरओ सह बीडीओ डॉ रवि रंजन, बीपीआरओ गौतम आनंद ने सभी काउंटर का जायजा लेकर कर्मियों को कई हिदायत दी है। बीडीओ ने बांस से बेरिकेडिंग का भी जायजा लिया। इस दौरान कतार से बाहर खड़े लोगों को फटकार लगाई।
Follow @BjBikash