बेनीपट्टी(मधुबनी)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के छठे दिन गुरुवार को बेनीपट्टी ब्लॉक में 435 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया। मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी में मुखिया पद के लिए 51 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। वही सरपंच पद के लिए 26 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के लिए 37 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। वार्ड सदस्य के लिए 205 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। वार्ड पंच के लिए 116 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
1
बुधवार को हुए भारी भीड़ को देखते हुए गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया था। जो हर आवाजाही करने वालो को पूछताछ के उपरांत ही अंदर जाने दे रही थी। मुख्य गेट पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी अन्य दिनों के अपेक्षा आज अधिक चुस्त दिखाई दिए। हालांकि, आज समर्थकों की अधिक भीड़ ब्लॉक के समीप नहीं रही। जिसके कारण दोपहर के बाद पुलिस बल को भी राहत की सांस लेने का मौका मिला।
2
Follow @BjBikash