बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना के समीप लोहिया चौक पर एक बाइक से 140 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की। शराब की बरामदगी होते ही पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया। हालांकि, पुलिस की भनक पर कारोबारी मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस रेड कर रही है।
1
मिली जानकारी के अनुसार लोहिया चौक पर बाइक से शराब की बिक्री की सूचना एसएचओ को मिली। जिसकी सत्यापन के लिए एसएचओ के निर्देश पर सहायक अवर निरीक्षक संजीत कुमार दल बल के साथ लोहिया चौक पर पहुँचे। पुलिस को देखते एक बाइक सवार भाग गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर बाइक की जांच की तो शराब निकला।
2
इस संबंध में बेनीपट्टी के लालू मुखिया के खिलाफ केस दर्ज कर ली है।
Follow @BjBikash