मधवापुर(मधुबनी)। बिहार में त्रिस्तरीय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अधिकारी हर स्तर से जुटे हुए है। रविवार को बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर थाना अंतर्गत एसएसबी कैम्प मधवापुर में इंडो-नेपाल के पुलिस अधिकारियों व एसएसबी की बैठक हुई। बैठक में कई मुद्दों पर अधिकारियों ने नेपाल के अधिकारियों के साथ चर्चा की।


इस दौरान बॉर्डर पर संयुक्त गश्ती, सीमा पर हर आवाजाही करने वाले लोगों की जांच, तस्करी पर रोकथाम व बॉर्डर पर समन्वय स्थापित किये जाने पर विशेष चर्चा की गई। अधिकारियों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि , सीमा पर गहन जांच की आवश्यकता है। ताकि, कोई भी असामाजिक तत्व अथवा कोई तस्कर इधर से उधर न कर सके। इसके लिए बोर्डर पर समन्वय स्थापित होना अतिआवश्यक है।


पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए विशेष एहतियात की जरूरत है।


बैठक में पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, हरलाखी एसएचओ प्रेमलाल पासवान, मधवापुर एसएचओ गया सिंह, साहरघाट एसएचओ रामचंद्र चौपाल आदि नेपाली पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post