बेनीपट्टी(मधुबनी)। बदल रहे मौसम में अचानक बच्चों को सर्दी-बुखार के मामले बढ़ रहे है। खासकर, छोटे छोटे बच्चों को सर्दी के साथ कंपन व उल्टी के मामले में देखे जा रहे है। जिससे बच्चों के परिजन खासे परेशान है। ऐसे में BNN News ने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ पी एन झा से बात की।


डॉ पी एन झा ने बताया कि अचानक मौसम में बदलाव आ गया है। जिसे बच्चे जल्द एडजस्ट नहीं कर पा रहे है। जिसके कारण बच्चे अधिक बीमार हो रहे है। खासकर, हाईग्रेट फीवर से अधिक परेशानी हो रही है। डॉ झा ने बताया कि ऐसे बुखार में चमकी आना,  बदन तपना, कंपन, नाक बहने वाला सर्दी, शरीर ऐंठन, पेटदर्द व उल्टी होती है।


डॉ झा ने बताया कि ऐसे लक्षण में परिजन को बिल्कुल नहीं घबराना चाहिए। पारासिटामोल दवा के साथ एंटीबायोटिक दवा के साथ ओआरएस का घोल देना चाहिए। वहीं, डॉ झा ने बदल रहे मौसम में बच्चों को फ्रीज का सामान, आइसक्रीम, बर्फ आदि सामानों से बिल्कुल परहेज करने की सलाह दी है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post