बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 9/21 के फरार अभियुक्त थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव के उरूज असलम के घर पर सोमवार को न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया गया।
बेनीपट्टी एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि थाने के एसआइ राकेश राय काफी दिनों से फरार चल रहे आरोपी के घर पहुंचकर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बेनीपट्टी के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया। उन्होंने बताया कि दहेज प्रताड़ना का नामजद अभियुक्त रानीपुर गांव के उरूज असलम पिछले चार महीनों से फरार चल रहा है।
न्यायालय के आदेश पर फरार आरोपी के घर पर पुलिस के द्वारा इश्तेहार चिपकाकर उसे कानून के समक्ष सरेंडर करने का दी गयी है। इसके लिए समय-सीमा का निर्धारण न्यायालय के द्वारा किया गया गया। यदि निर्धारित समय-सीमा के बीच उसने सरेंडर नहीं किया तो फिर न्यायालय के आदेश पर पुलिस के द्वारा उसके घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी।
Follow @BjBikash