बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने थाना क्षेत्र के सलहा गांव में छापेमारी कर बाइक चोरी गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने छापेमारी स्थल से पांच बाइक के साथ गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सलहा के संजन कुमार, राजीव कुमार, राजेश कुमार व महमदपुर के कोमल सिंह के रूप में की गई है। गिरोह के सभी सदस्य सलहा के राजीव कुमार के घर भोजन कर रहे थे। इस दौरान ही पुलिस की छापेमारी टीम गुप्त सूचना पर पहुँच कर ताबड़तोड़ रेड शुरू कर दी।
छापेमारी होते ही बाइक गिरोह में शामिल लोग अवाक हो गए। जिन्हें पुलिस ने तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ के साथ जब्त बाइक की स्वामित्व प्रमाणपत्र मांगी। जिसके बाद आरोपित पुलिस को बरगलाने का प्रयास शुरू कर दिया। मामले में प्रेस वार्ता करते हुए एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान किसी भी बाइक के स्वामित्व का कागजात नहीं दिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के पूरे इतिहास को खंगाले जाने का निर्देश एसएचओ को दिया गया है। वही एसडीपीओ ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, की संभवतः ये लोग बाइक चोरी कर शराब ढोने का काम करते है। इसकी भी जांच हो रही है। एसडीपीओ ने कहा कि इस मामले को पूरी गंभीरता से जांच हो रही है। अन्य लोगों के भी गिरफ्तारी के साथ बाइक बरामदगी हो सकती है।
एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिलते ही एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था। जिसमें एसएचओ अरविंद कुमार, अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक बलबंत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक संजीत कुमार व शेषनाथ प्रसाद को शामिल किया गया था।
एसएचओ ने बताया कि अभी रेड चल रही है। अन्य खुलासा भी हो सकता है। मौके पर एसएचओ अरविंद कुमार आदि मौजूद थे।
Follow @BjBikash