बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के मधवापुर थाना में मंगलवार को चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी रामकुमार पासवान ने की। वही, संचालन एसएचओ गया सिंह ने किया।
उपस्थित अधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्वक पर्व-त्योहार मनाए जाने की अपील करते हुए कहा, की त्योहार सभी को आपसी प्रेम व सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। वही, अधिकारियों ने शांति में खलल डालने पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की भी बात कही। अधिकारियों ने कहा, की शांति व्यवस्था भंग करने वालो को बख्सा नहीं जाएगा।
मौके पर उपस्थित लोगों ने भी अधिकारियों को शांतिपूर्ण माहौल में ही पर्व मनाए जाने का आश्वासन दिया। लोगों ने भी कहा कि समाज में शांति व्यवस्था ही रहना चाहिए।
बैठक में मधवापुर बीडीओ, सीओ, एसएचओ के अलावे ललन सिंह, नीलाम्बर मिश्र, अमरेंद्र कुमार राय, मो.कलामुद्दीन, पीताम्बर मिश्र, बादल गुप्ता, रामबाबू साह आदि मौजूद थे।
Follow @BjBikash