बेनीपट्टी(मधुबनी) प्रखंड के तिसियाही खनुआटोल पर राधा अष्टमी पूजनोत्सव को लेकर मंगलवार को 351 कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी।  नवज्योति मिथिला समिति के तत्वावधान में आयोजित होनेवाली पूजनोत्सव समारोह को लेकर ग्रामीणों के नेतृत्व में यह कलश शोभा यात्रा पूजा पंडाल स्थल से चलकर तिसियाही त्योंथ और खनुआटोल सहित विभिन्न गांव व टोले का परिभ्रमण करते हुए बछराजा नदी के तट पर पहुंची जहां नदी का पवित्र जल भर कर पुनः परिक्रमा करते हुये गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा पूजा पूजन स्थल पहुंची। 


जहां आचार्यों ने वैदिक मंत्रोचारण कर कलश को निष्ठापूर्वक स्थापित किया। इस दौरान राधे कृष्ण के जयजयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान बना रहा। पूजनोत्सव का आयोजन खनुआ चौक पर किया जा रहा है। बता दें कि दूसरे शहरों से बुलाये गये कलाकारों के द्वारा कई देवी देवताओं का प्रतिमा का निर्माण कराया गया है और आकर्षक पंडाल बनाकर सजाया गया है। 


जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष व सचिव ने बताया कि पिछले 31 वर्षों से यहां श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ समस्त ग्रामीणों के सहयोग से हर वर्ष राधा अष्ठमी पूजा मनाया जाता रहा है। चार दिवसीय पूजनोत्सव के दौरान भव्य मेला, संकीर्तन-भजन, महाआरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 


इस पूजनोत्सव के आयोजन से पूरा गांव भक्तिमय माहौल में सराबोर है। मौके पर देवचंद्र महतो, गणेश महतो, कृष्णा कुमार महतो, रौशन कुमार महतो, जयप्रकाश, पिंकू महतो, संजीत कुमार आदि थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post