बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के शिवनगर स्थित गांडीवेश्वर नाथ महादेव मंदिर में बीती रात चोरी की घटना हुई है। चोरों ने मंदिर से डमरू, दो घड़ी घंट, एक विजय घंट, आरती का थाल, छोटा घंटी, गौरीशंकर मंदिर के घन्टी रॉड के साथ गायब कर दिया है।
चोरी की जानकारी पंडा को उस समय हुई, जब वे लोग आरती के लिए सुबह जागे। तब जाकर मंदिर में हुई चोरी का खुलासा हुआ। कई समान मंदिर के अलमारी से चोरी हुई है।
मंदिर में चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश है। मंदिर के पंडा प्रकाश ने बताया कि सुबह जब आरती के लिए आये तो समान गायब था।
Follow @BjBikash