बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन ने प्लस पोलियो अभियान का उद्घाटन किया। उन्होंने आधा दर्जन शिशुओं को दो बूंद दवा देकर इसकी शुरुआत करते हुए सभी पोलियो अभियान में लगे कर्मियों को हर बच्चे को दवा पिलाने को कहा।
B.D.O ने कहा कि इसमें लापरवाही बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी। क्योंकि, ये अभियान एक चक्र है। पोलियो को जड़ से खत्म करने के लिए ये दवा ही कारगर है। इसलिए, इसमें लापरवाही न करे। वही, पीएचसी प्रभारी को इसकी मोनिटरिंग करने को कहा।
P.H.C प्रभारी डॉ शम्भू नाथ झा ने बताया कि इस अभियान के तहत 56 हजार बच्चों को दवा देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए विभाग के द्वारा 11 डीपो, 05 ड्रॉपिंग पॉइंट, 53 सुपरवाइजर, डोर टू डोर के लिए 155 टीम, ट्रांजिट 22 व 11 मोबाइल को तैनात किया गया है।
मौके पर डॉ निशांत आलोक, बीसीएम सतेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे।
Follow @BjBikash