बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर थाना क्षेत्र के बलबा गांव में एक शराब कारोबारी की गिरफ्तारी हुई है। कारोबारी की पहचान पुपरी थाना के बछारपुर के आदर्श कुमार के रूप में की गई है। वही कारोबारी के पास से एक बाइक भी जब्त की गई है।
मधवापुर एसएचओ गया सिंह ने बताया कि उक्त कारोबारी के पास से 52 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की गई। इस मामले में कांड अंकित कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
वही, दूसरी ओर बेनीपट्टी के बसैठ चौक के समीप बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने एक शराब तस्कर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। उक्त कारोबारी की पहचान हरलाखी थाना के गंगौर के संतोष साह के रूप में की गयी है।
एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि उसके पास से एक बाइक बरामद हुई। बाइक के डिक्की में 29 बोतल नेपाली देसी शराब था। जिसके आलोक में एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash