बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष पंचायत चुनाव के लिए तैयारी जारी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आरओ डॉ रवि रंजन ने सोमवार को बताया कि बेनीपट्टी के सभी 433 बूथों को अतिसंवेदनशील बनाया गया है। इसकी रिपोर्ट भेज दी गयी है।
उन्होंने बताया कि कुछ बूथ के स्थल का बदलाव किया गया है। डॉ रंजन ने बताया कि हर हाल में चुनाव कार्य शांतिपूर्ण कराया जाएगा। हर बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होगा। उन्होंने बताया कि थाना पुलिस भी अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है। निरोधात्मक कार्रवाई के साथ सीसीए के लिए भी प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
बता दे कि बेनीपट्टी में 31 मुखिया, 31 सरपंच, 43 पंचायत समिति सदस्य, पांच जिला परिषद सदस्य, 416 वार्ड सदस्य व 416 वार्ड पंच के लिए नौंवे चरण में पंचायत चुनाव होने है। जिसके लिए 22 अक्टूबर को प्रपत्र पांच में सूचना का प्रकाशन, 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक नामांकन व एक नवंबर को नामांकन की संवीक्षा, तीन नवंबर तक नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। वही, इन पदों के लिए 29 नवंबर को मतदान कराया जाएगा।
Follow @BjBikash