बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर थाना परिसर में जब्त देसी व विदेशी शराब को जमींदोज किया गया। शराब विनष्टीकरण के लिए मजिस्ट्रेट सह अंचल अधिकारी रामकुमार पासवान के उपस्थिति में सभी शराब को नष्ट किया गया।
मधवापुर एसएचओ गया सिंह ने बताया कि आदेश प्राप्त होने के बाद 13 कांड में जब्त 302 लीटर 100 एमएल देसी व 45 लीटर 135 एमएल शराब को नष्ट कर गढ्ढा खुदाई कर जमींदोज कर दिया गया। मौके पर मधवापुर थाना के कई चौकीदार मौजूद थे।
Follow @BjBikash