बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव रंजन मिश्र ने मंगलवार को मनरेगा भवन के सभागार में नए पंचायत रोजगार सेवक(पीआरएस) के साथ बैठक की। बैठक में पीओ श्री मिश्रा ने सभी पीआरएस को सभी पंचायत में वृक्षारोपण पर जोर देने का सख्त निर्देश दिया।
श्री मिश्रा ने सभी पीआरएस को पंचायत के हर गांव का विजिट कर वृक्षारोपण के प्रति लोगों को जागरूक कर आवेदन लेने को कहा है। ताकि, समय पर इच्छुक व्यक्ति के खेत में वृक्षारोपण कराया जा सके।
वही एक सवाल के जवाब में मनरेगा पीओ ने बताया कि बेनीपट्टी में सुगमतापूर्वक जॉबकार्ड बनाया जाता है। फिलहाल, आवास योजना के तहत 18 हजार जॉबकार्ड बनाना है। जिसमें आठ हजार जॉबकार्ड बन चुका है।
बैठक में मनरेगा के जेई नरेश कुमार, पीआरएस दीपक कुमार झा, अजय कुमार, अनिल भारती, संतोष कुमार, गगनदेव कामत, चंद्रमणि ठाकुर, शिवम राज आदि कई पीआरएस मौजूद थे।
Follow @BjBikash