बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में जनहित के लिए लगातार काम कर रहे युगान्तर ट्रस्ट ने बाढ़ नियंत्रण व जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता को संस्था की ओर से पत्र भेजकर बाढ़ से बचाव के लिए नौ जगहों पर मजबूतीकरण के लिए आग्रह किया है।
संस्था के संयुक्त सचिव सह मैरीन चीफ इंजीनियर विनोद शंकर झा लड्डू ने सौहरौल डीह के समीप पूर्वी तटबंध के तीन जगहों पर ध्वस्त बांध पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए मरम्मत के लिए कहा है, ताकि, सौहरौल, बिरदीपुर, समदा, सलहा आदि गांव सुरक्षित हो सके। करहारा घाट से त्रिमुहान, छड़की, अग्रोपट्टी महराजी बांध सिम्मर पेड़ के पास करीब एक सौ मीटर में चौड़ीकरण, सुंदरपुर-सौन्हौली फाटक के पास 50 मीटर मजबूतीकरण, चानपुरा रिंग बांध के दो सौ मीटर की मरम्मतीकरण, बर्री सुरक्षा बांध एवं रिंग बांध गंगुली के मजबूतीकरण, पाली उत्तरी टोला से एसएच-52 से करहारा सीमा तक मजबूतीकरण व पाली मंझिला टोल, गोट टोल एवं सरबनमा मोड़ के समीप चौड़ीकरण पर ध्यान दिलाया है।
संयुक्त सचिव ने बताया कि इन बिन्दुओ पर कार्य किये जाने के बाद बाढ़ से जानमाल की कोई क्षति नहीं होगी।
Follow @BjBikash