बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के अंधरी में पानी में डूबने से दो बच्ची की मौत हो गयी है। वही दो बच्ची पानी से सकुशल निकाल ली गयी है। मृतक बच्ची की पहचान मो अजीम की पुत्री अंगूरी खातून (18) व मो शाहिद की पुत्री हलीमा खातून के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतका गांव के रुकसाना व रकीबा के साथ अंधरी-परसौनी पथ के कटही पुल के आगे घास काटने गयी थी। घास काटकर घर लौटने के दौरान उक्त पुल के कटाव स्थल के निकट चारों बच्ची के पैर फिसल गई। जहां दो बच्ची पानी के गहरे भाग में डूब गई। वही रुकसाना व रकीबा पानी से बाहर आ गयी।
उधर, जानकारी मिलते ही बेनीपट्टी पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक शेषनाथ प्रसाद व संजीत कुमार मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन कर स्थानीय लोगों से बात की। समाचार भेजे जाने तक परिजन शव को पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़े हुए थे। फिलहाल, पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है।
Follow @BjBikash