बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के विशनपुर पंचायत के मकिया पुल के समीप निवर्तमान मुखिया कुमारी रीता गुप्ता के पहल से प्राइम हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां चार अलग अलग विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा मरीजों की जांच कर दवा दी गयी।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय भाजपा विधायक विनोद नारायण झा, जिला परामर्शी समिती के सदस्य खुशबू कुमारी व निवर्तमान मुखिया कुमारी रीता गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जहां भाजपा के मंडल अध्यक्ष विमल झा, उपाध्यक्ष अरुण कुमार साह, हीरा सिंह, मदन कर्ण, अभिषेक झा, उमाशंकर गुप्ता, रविन्द्र सिंह, बबलू गुप्ता आदि बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद थे।
उद्घाटन कर लोगों को संबोधित करते हुए एमएलए श्री झा ने स्थानीय मुखिया के प्रयास से लगे चिकित्सा शिविर के लिए बधाई देते हुए कहा कि ये इलाका बाढ़ग्रस्त इलाका है। जहां शारीरिक कुछ न कुछ समस्याएं होती रहती है। ऐसे में स्वास्थ्य शिविर से हर तबके के लोगों को लाभ होगा। वही श्री झा ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को इस शिविर में सहयोग करने की अपील की।
बता दे कि इस शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य जांच के लिए किडनी, पथरी विशेषज्ञ डॉ गौरव कुमार, डॉ प्रशांत कृष्ण गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रभात रंजन व हड्डी नस विशेषज्ञ डॉ शशिभूषण मणि ने विभिन्न मरीजों का जांच कर उचित परामर्श के साथ दवा मुहैया कराई। फिलहाल, दो सौ से अधिक मरीजों के जांच होने की सूचना दी गयी है।
Follow @BjBikash