बेनीपट्टी(मधुबनी)। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता सह पूर्व बिस्फी विधायक डॉ फैयाज अहमद रविवार को सिमरी पहुँच कर मृतक व्यवसायी के परिजनों से भेंट की। राजद नेता ने परिजनों को हर हाल में इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया।
परिजनों से मिलने के बाद पूर्व विधायक डॉ अहमद ने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। हर दिन हत्याएं, लूट, बलात्कार जैसे अपराध हो रहे है। अपराध पर लगाम नहीं लग रहा है। बिस्फी की घटना अत्यंत दुखद है। डॉ अहमद ने मृतक के परिजन को 40 लाख मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी व सुरक्षा देने की मांग की है।
वही, युवा राजद के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश यादव ने कहा कि इस सरकार के शासन में हत्या आम बात हो गयी है और सरकार सुशासन की बात कर रही है। मिथिलांचल अपराध के मामले जहां पहले शांत थी, अब इस क्षेत्र में अपराधियों का बोलबाला है।
Follow @BjBikash