बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के चतरा के ग्रामीण अतिक्रमित रास्ता को लेकर फिर से अनशन करेंगे। ग्रामीणों ने इसकी लिखित सूचना सीएम समेत अधिकारियों को देते हुए आगामी 13 अगस्त को ब्लॉक सह अंचल में अनशन करने की घोषणा की है।
आंदोलनकारी अजय कुमार झा यश ने भेजे गए पत्र में बताया है कि पिछले अनशन के दौरान तत्कालीन बीडीओ मनोज कुमार व सीआई प्रमोद मंडल ने 07 जुलाई को अतिक्रमण खाली किये जाने की लिखित आश्वासन देकर अनशन को खत्म कराया था। उक्त तिथि को अंचल ने जमीन मुक्त नहीं कराई।
अजय झा ने बताया कि पटना उच्च न्यायालय ने अंचल को अतिक्रमण वाद की सुनवाई कर कार्रवाई का आदेश दिया था। जिसकी कॉपी अंचल समेत कई अधिकारियों को दिया जा चुका है। बावजूद अंचल अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे है।
वही आवेदन में बताया गया है कि इस संबंध में सीओ से बात करने पर केस करने की धमकी दी जाती है। वही आवेदक ने सीओ पर अतिक्रमण मुक्त कराने के नाम पर एक लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है।
अजय झा यश ने बताया कि सीओ अतिक्रमणकारी के दाम व प्रभाव में है। जिसके कारण कार्रवाई नहीं हो रही है।
Follow @BjBikash